देहरादून :नौकरी तो नहीं मिली लेकिन लाठी जरूर मिली…राजधानी में छात्रों और पुलिस के बीच टकराव, लाठीचार्ज भी हुआ और पथराव भी, मुख्यमंत्री धामी ने की यह अपील

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो लाठी मिली…अब हर कोई दूसरा ब्यक्ति यही कह रहा है उत्तराखंड में. ऐसे में गुरूवार को उत्तराखंड में भर्तियों में धांधली से परेशान हो कर युवा राजधानी में जुटे. अपनी मांगें के समर्थन में वे प्रदर्शन कर रहे थे. धांधली के विरोध में सड़क पर जाम लगाया पहले युवाओं ने ऐसे में ट्रैफिक रुक गया. उसके बाद पुलिस फ़ोर्स मंगाई गयी. छात्र उग्र हो गए. पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. उसके बाद पथराव शुरू हो गया. वहीँ पुलिस ने गिरफ़्तारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील की है.

मुख्यमंत्री धामी ने अपील में कहा है, “हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है. पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोंगाले को न तो दबाया है और न छुपाया है. जितने भी मामले सामने आये, हमने उसकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है. हमारी सरकार नेयह पहले ही तय कर लिया था की भर्ती परिक्षाओं में नकल को रोकने केलिए कडा कानून बनाएंगे. देश का सबसे कडा नक़ल विरोधी कानून हम लेकर आ रहे हैं. ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रहे है की भविष्य में होने वाली सारे परीक्षाएं पारदर्शी और नकल विहीन हों. प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है. प्रदेश के बहन-बेटियों के लिए हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है.सबिह के हितों को संरक्षित किया जायेगा. युवाओं से अनुरोध है की किसी के बहकावे में न आये”.

ALSO READ:  सरकार  साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध-  सीएम धामी

आपको बता दें, एक दिन पहले युवाओं ने सत्याग्रह शुरू किया था. लेखपाल, जे ई, एई, सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धाँधली की सीबीआई जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनकि करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे युवा. साथ ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे युवाओं ने एक दिन पहले गाँधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू कर दिया था. लेकिन देर रात पुलिस ने इन्हें जबरन उठा लिया. उसके बाद 9 फरवरू जो सुबह विरोध प्रदर्शन लाठीचार्ज, पथराव हिंसा तक पहुँच गया.ऐसे में लाठीचार्ज की घटनाके बाद शुक्रवार को राज्य बंद का आह्वान किया है बेरोजगार संघ ने. उत्तराखंड क्रांति दल यानी युक्रांद ने भी ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

ALSO READ:  सोशल Influencer कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

धारा 144 लगी-

राज्य सरकार ने लाठीचार्ज के मजिस्ट्रेट के जांच के आदेश कर दिए हैं, वहीं एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है।

Related Articles

हिन्दी English