ऋषिकेश में धारी देवी डोली तथा नागराज भगवान की डोली का राज्य निर्माण सेनानियों ने किया भव्य स्वागत

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक आईएसबीटी परिसर ऋषिकेश राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक में आहूत की गई. बैठक में मां धारी देवी डोली तथा नागराज भगवान की डोली का भव्य स्वागत किया गया एवं आशीर्वाद लिया गया. धारी देवी की डोली में आचार्य सुरेंद्र सुंदरियाल एवं उनकी पूरी टीम का स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान  एवं नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल संजय शास्त्री डी एस गुसाईं बलवीर सिंह नेगी गंभीर मेवाड़ राजेंद्र डोभाल अवधेश  गवाडी महेंद्र सिंह बिष्ट बृजेश डोभाल विशंभर दत्त डोभाल राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी प्रेम सिंह रावत  सरोजिनी थपलियाल रामेश्वरी चौहान लक्ष्मी बुडाकोटी कमल नेगी जयंती नेगी शकुंतला नेगी चैता कंडवाल उर्मिला डबराल रविंदर कौर पार्वती रतूड़ी लक्ष्मी देवी मीना देवी लीला शर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. उक्त अवसर पर धारी देवी मडाण नाग राजा का मडाण भी रखा गया कई लोगों पर देवता भी अवतरित हुए सभी ने देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. उसके बाद राज्य निर्माण सेनानियों को मोमेंटो भी भेंट किए गए.बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डीएस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English