अपने ऊपर रंगदारी के आरोप पर भाजपा विधायक “ढुल्लू” क्या बोले सुनिए इस वीडियो में

ख़बर शेयर करें -

धनबाद: झारखण्ड के शहर धनबाद में शुक्रवार को अपने ऊपर लगे रंगदारी के मामले में भाजपा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि सम्बंधित स्थान पर हार्डकोक प्लांट बैठाने की नहीं बल्कि कोयला चोरी करने की तैयारी की जा रही थी, जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है। वह जमींन किसी और की है. कोयला माफिया और सरकार अब तक उनपर कई मुकदमे करवा चुके हैं. लेकिन हर बार कोर्ट ने बाइज्जत बरी किया है. इस मामले में भी यही होगा।

ALSO READ:  UKD ने गीता नगर में खोला चुनावी कार्यालय, मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने किया जनसंपर्क

वीडियो में देखिये ढुल्लू महतो का बयान-

ढुलू महतो ने कहा कि किसानों और मजदूरों के हित के लिए वह हमेशा से आवाज बुलंद करते आए हैं. जबकि वर्तमान झारखंड सरकार मजदूरों और किसान के विरोधी है. माफिया तत्वों को बढ़ावा देने वाली है. स्थानीय प्रशासन आंखें बंद किए बैठा है. जनप्रतिनिधियों पर गलत मानसिकता के साथ मुकदमे किए जा रहे हैं.

Related Articles

हिन्दी English