ऋषिकेश : डीजीपी अशोक कुमार पहुंचे ऋषिकेश, सालगिरह पर पत्नी के साथ की गंगा आरती, लिया माँ गंगा का आशीर्वाद (Video)
Video Player
00:00
00:00
ऋषिकेश : डीजीपी अशोक कुमार ऋषिकेश पहुंचे देर शाम रविवार को. उन्होंने इस दौरान माँ गंगा कीआरती की और आशीर्वाद लिया. वे पत्नी के साथ आये हुए थे. दोनों की आज सालगिरह भी है. इस अवसर पर वे निजी दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे और गंगा किनारे दयानन्द घाट पर दोनों ने माँ गंगा की आरती की.डीजीपी अशोक कुमार के आने की खबर बहुत कम लोगों को थी. पुलिस कर्मियों को भी नहीं थी. ऐसे में कुछ ख़ास अधिकारियों को ही डीजीपी के आने की खबर थी. वे दयानन्द घाट पर आरती करने के बाद सीधे वापस देहरादून लौट गए. बाकायदा उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है.