देवप्रयाग: आज की भारतीय नारी मजबूरियों को पीछे छोड़ के अपना मनोबल मजबूत करके तथा खुद को बेहतर सिद्ध करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही हैं :प्रो. प्रीती कुमारी
आज की भारतीय नारी मजबूरियों को पीछे छोड़ के अपना मनोबल मजबूत करके तथा खुद को बेहतर सिध्द करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही हैं

देवप्रयाग: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 7.3.24 को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया गया ।

इस अवसर पर डॉ पारुल रतूड़ी, सहायक प्राध्यापक (भौतिकी विज्ञान) ने कहा कि आज के दौर में महिलायें मानसिक , आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर हैं । चुनौतियों का हँसकर सामना करने वाली महिलाएँ आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं । महिलाओं को केवल जागरूक होने की आवश्यकता है । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रों प्रीति कुमारी ने कहा कि आज की भारतीय नारी मजबूरियों को पीछे छोड़ के अपना मनोबल मजबूत करके तथा खुद को बेहतर सिध्द करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करके कामयाबी के नित्य नए कीर्तिमान हासिल कर रही हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राए एवं शिक्षक गण मौजूद रहे ।