देवप्रयाग: निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन उत्तम सिंह असवाल के सौजन्य से

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
देवप्रयाग:  बधवार को जिला  पंचायत सदस्य चिलेड़ी एवं जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग  उत्तम सिंह असवाल द्वारा द हंस फाऊंडेशन हॉस्पिटल सतपुली के सहयोग से पंयाखोली भारती शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि शिविर में 110 से अधिक मरीजों को देखा गया, जिसमें 65 से अधिक मरीजों को चश्मे वितरित किए गए, 50 से अधिक मरीजों को दवाइयां वितरित की गई तथा शिविर में 22 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिनका 23 अगस्त 2025 को सतपुली हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों से लगातार क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन वह करते आ रहे हैं जनता से किए गए वादे पर आज से फिर जन सेवा की शुरुआत हो चुकी है क्षेत्र में समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों की आयोजन के साथ अन्य शिविरों का भी आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह भंडारी, कपिल बर्तवाल, बृजमोहन गोदियाल, रामलाल नौटियाल, मोर सिंह पुंडीर, रजनीश भंडारी, धीरज बर्तवाल डॉ भूपेंद्र सिंह, संतोष, रविंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English