जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन कर श्रद्धालु हुए कृपाणिधान


ऋषिकेश: श्रीराम मंदिर मनसा देवी परिसर से भगवान श्रीजगन्नाथ जी, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।रथ को रस्सियों के सहारे भक्तों ने खींचा। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली। श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते हुए जयघोष किया।
रथ पर भगवान के विग्रह सुशोभित थे। हर कोई दर्शन को आतुर था। हरिद्वार रोड, मुख्य बाजार, त्रिवेणी घाट मार्ग सहित कई स्थानों से यात्रा गुज़री।भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा माता के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। रथ खींचने का सौभाग्य पाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे।इस दौरान अनेक राजनीतिक सामाजिक शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति श्रद्धालुओं ने जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन दर्शन किए शिक्षक नरेन्द्र खुराना,प्रतीक कालिया , के.के लांबा ,नेहा मालयान ,उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अनेक पदाधिकारी एवं शहर के जाने माने गणमान्य व्यक्ति श्रद्धालु मौजूद रहे।