ऋषिकेश : गंगा किनारे गुजरात से आये श्रद्धालुओं ने मनाया जश्न, एशिया कप में भारत की पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर, बांटी मिठाई, Video देखिये

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) गुजरात से आये हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सोमवार देर रात गंगा किनारे भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया. गंगा किनारे बानप्रस्थ आश्रम में 630 श्रद्धालु गुजरात के अहमदाबाद से आये हुए हैं. ये सभी यहाँ पर किसी धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिभाग करने आये हैं.

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है आज रिजर्व डे के दौरान जैसे ही भारत ने 300 से ज्यादा स्कोर बनाया सभी खुशियां मानाने लगे. आधी रात को मिठाई बाँट कर और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. हर्षद पटेल अहमदाबाद निवासी हैं उन्होंने बताया जब भी भारत जीतता है तो मैं मिठाई बांटता हूँ. ख़ुशी मनाते हैं. खेल देश को जोड़कर रखने में मदद करता है. ऐसे में पूरा भारत जीतता है. हमें ख़ुशी हैं हम माँ गंगा किनारे भारत की अब तक पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं. हम यहाँ पर धार्मिक कार्य से आये हैं ऐसे में हमें दुगनी ख़ुशी मिल गयी है. सभी का मानना था भारत एशिया कप जीतेगा.

Related Articles

हिन्दी English