चुनाव में विकास मुद्दा होता है न की नाते रिश्तेदारी -सुबोध उनियाल
जिन्हूने चुनाव में बेतहासा खर्च किया वे चुनाव हारे हैं, इतिहास है यहाँ -सुबोध उनियाल
मुनि की रेती : रविवार को शाम के वक्त ढालवाला मुनि की रेती में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी बीना जोशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ. स्थानीय विधायक और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रिब्बन काटकर कार्यालय का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर मंत्री सुबोध ने कहा, “आज ढालवाला मुनि की रेती में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती बीना जोशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।मुझे विश्वास है कि नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला की जनता भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देकर क्षेत्र के विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी। मीडिया से बात करते हुए उन्हूने कहा, चुनाव में मुद्दा विकास का होता है और वही रहेगा. नाते रिश्तेदारी कुछ काम नहीं आता है. वही उन्हूने कटाक्ष करते हुए कहा, यहाँ का इतिहास रहा है, जिन लोगों ने चुनाव में बेतहासा खर्च किया है, वे चुनाव हारे हैं. जनता सब जानती है, सब समझती है. इस दौरान बीना जोशी, रोशन रतूड़ी समेत सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे” .