देवप्रयाग : “हर घर तिरंगा” अभियान के चलते महाविद्यालय प्रागंण में आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताएं
देवप्रयाग : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कायर्क्रम का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की प्राचार्य प्रो0 वन्दना शर्मा द्वारा किया गया। हर घर तिरंगा कायर्क्रम के तहत दिनांक 1 अगस्त, 2022 से दिनांक 15 अगस्त, 2022 को आजादी का पखवाड़ा मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को क्विज नारा लेखन, निबन्ध लेखन, पोस्टर एवं रंगोली की प्रतियोगिताऐ महाविद्यालय प्रागंण में आयोजित की गयी। कायर्क्रमों का उदे्श्य सभी के दिलों में देश भक्ति की भावना को जगाना है एवं उन आदर्श व्यक्तियों का स्मरण करना है जिन्होंने राष्ट्र निमार्ण व आजादी के लिए अथक परिश्रम किया व अपनी जानों की कुबार्नी दी। महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ-चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में विशाल बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम व घृति जोशी बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में शिवानी व चन्द्र प्रकाश की टीम ने प्रथम एवं अलीशा और आस्था ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में ऋषभ बीए नें प्रथम एवं नवीन बीए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में ऋषभ बीए नें प्रथम एवं नवीन बीए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में नवीन बीए नें प्रथम एवं घृति जोशी बीए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को 15 अगस्त, 2022 को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के हर घर तिरंगा कायर्क्रम के नोडल अधिकारी डाॅ0 लीना पुण्डीर, अचर्ना धपवाल, डाॅ0 दिनेश कुमार, डाॅ0 एम0एन0 नौडियाल, शीतल, डाॅ0 सोनिया, मो0 आदिल, डाॅ0 इलयास, डाॅ0 सरिता पंवार, डाॅ0 गुरूप्रसाद थपलियाल, डाॅ0 दिनेश नेगी, डाॅ0 रंजू उनियाल, डाॅ0 मनीषा सती, डाॅ0 सृजना राणा, प्रियंका, डाॅ0 प्रतीक गोयल, डाॅ0 कृष्ण मिश्रा एवं डाॅ0 यतिन काला आदि कायर्क्रम में उपस्थित रहें।