AGM ऑफिस में देवलसारी महादेव का भजन गीत हुवा रिलीज

ख़बर शेयर करें -
Rishikesh :  देवलसारी महादेव का भजन गीत हुवा रिलीज:- श्रावण माह के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के उर्वशी काम्प्लेक्स स्तिथ कार्यालय में ऐके गढ़वाली म्यूजिक की प्रस्तुति देवलसारी महादेव भजन गीत का लोकार्पण किया गया। लोक गायक अमन खरोला एवं लोक गायिका मनीषा रयाल की मधुर आवाज से सजें भजन गीत का लोकार्पण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने किया। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष ने भजन गीत गायक अमन खरोला एवं गायिका मनीषा रयाल को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।भजन गीत के लेखक लोकगायक अमन खरोला ने बताया कि इससे पूर्व उनके मां सुरकंडा देवी,माँ भद्रकाली देवी,माँ राजराजेश्वरी देवी,माँ चन्द्रबदनी देवी, मान चम्फुवा देवता,ओणेश्वर महादेव के गुणगान पर आधारित भजन एवं जागर गीतों को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया जा चुका है।भजन गीत की शूटिंग देवलसारी महादेव मंदिर देवल पर्वत खास पट्टी टिहरी गढ़वाल में हुई है।भजन गीत का म्यूजिक जय कुरियाल, एडिटिंग एवं डिजाइनिंग टिकेंद्र सिंह एवं कैमरामैन की भूमिका अरुण हिमेश ने निभाई है।भजन में महादेव के किरदार में अभिनय कलाकार सूरज भट्ट ने किया है। इस मौके सहगायक शीशपाल खरोला, सुरेश कोठारी,चाँदनी रयाल, शुभम गुनसोला, मनोज नेगी,अलका बिष्ठ उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English