चारों तरफ विरोध के बावजूद, हल्द्वानी में नवीन वर्मा भाजपा में शामिल, मेयर सीट लक्ष !
- प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सीट मानी जाती है हल्द्वानी मेयर की सीट
- सवाल उठ रहे हैं अब …इतनी बड़ी पार्टी के पास ओबीसी का कोई नेता नहीं था लड़ाने के लिए
- पार्टी नेताओं, संगठन को कार्यकर्त्ता को साथ ले कर चलना होगा चुनौती, कार्यकर्त्ता को हांक सकते हो बाँध नहीं सकते
- चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है, कांग्रेस के सुमित हृदयेश हैं विधायक हल्द्वानी से वर्तमान में
- क्या भाजपा पूर्व मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जैसा उच्च शिक्षित, ब्यवहार कुशल, राजनीतिक समझ वाला ब्यक्ति ला पायेगी भाजपा मेयर पद के लिए इस बार, यह देखना होगा
हल्द्वानी : प्रदेश में #मेयर सीटों पर घमासान शुरू हो चुका है. ऐसे में प्रदेश की सबसे अहम सीट हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा ने ब्यापारी नेता नवीन वर्मा को भाजपा में शामिल कर लिया है. #हल्द्वानी सीट इस बार #ओबीसी के खाते में गयी है. इससे पहले लगातार दो बार हल्द्वानी से डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह #रौतेला #मेयर रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग के लिए इस बार हल्द्वानी की मेयर सीट आरक्षित की गई है और ऐसे में ओबीसी उम्मीदवारों की तलाश में भारतीय जनता पार्टी ने चारों तरफ विरोध के बावजूद #नवीन #वर्मा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मेयर की सीट पर उनकी नजर है. भाजपा टिकट उनको दे सकती है. लेकिन अहम सवाल क्या भाजपा के पास ओबीसी का कोई नेता ही नहीं था क्या ? जो शामिल करवा करवा कर अपना लाक्षा साधने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में कई बार भाजपा को नुक्सान भी उठाना पड़ा है.आज के WHATSAPP फेसबुक की राजनीती में संघटन का दम भरने वाली भाजपा अपने कार्यकर्त्ता को हांक तो सकती है लेकिन बाँध नहीं सकती है. कब कहाँ कौन चले जाए कुछ नहीं पता…या कर बैठे …खैर !
हल्द्वानी से उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता कई बार की कैबिनेट मंत्री पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गी इंदिरा हृदयेश के करीबी रहे व्यापारी नेता नवीन वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी बुधवार को ज्वाइन कर ली. नवीन वर्मा को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू समेत अन्य बड़े नेताओं ने पार्टी के सदस्यता दिलाई है. हालांकि कल ही नवीन वर्मा की बीजेपी में जॉइनिंग होनी थी. लेकिन पार्टी के नेताओं के भारी विरोध के चलते उनकी जॉइनिंग नहीं हो सकी थी. लेकिन आज उनकी भाजपा में जॉइनिंग हो गई है. ऐसा क्या हो गया आज की उन नेताओं को चाबुक लगा दिया और वे चुप हो गए…अब भाजपा में जो चर्चा चल रही है उसके अनुसार पार्टी नवीन वर्मा को अपना मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन टिकट का अंतिम फैसला पार्टी आला कमान के निर्देश बाद ही होगा. आपको बता दें, इससे पहले लगातार दो बार सामान्य सीट पर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला हल्द्वानी के मेयर रह चुके हैं. जिनकी छवि के सभी लोग कायल हैं लेकिन इस बार ओबीसी सीट होने की वजह से वे चुनाव मैदान में नहीं हैं.