ऋषिकेश : प्रेरणा…पहले लकवा मारा, लेकिन हार नहीं मानी फिर 2 गोल्ड मैडल जीते, अब मयंक नेपाल जायेगा खेलने

ख़बर शेयर करें -
  • खदरी के मयक गिरी का हुआ अंतरराष्ट्रीय योगा नेपाल के लिए चयन
  • एडवांस योगासन के साथ आर्टिस्ट और रिद्धिमा योगा करते है मयंक गिरी

ऋषिकेश। न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के भागीरथी पुरम गली नं 4 के 21 वर्षीय युवक मयंक गिरी का नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में चयन हुआ, खदरी क्षेत्र को किया गौरवान्वित। नेपाल के काठमांडू में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग।मायंक गिरी सितंबर माह में राजस्थान के जयपुर में आयोजित 8वीं यूथ नेशनल योग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक भी जीते हैं जिसके चलते उनका चयन अंतर्राष्ट्रीय योग के लिए नेपाल में हुआ।

मयंक गिरी श्यामपुर के फ्लेक्स प्रिंटिंग संदीप आर्ट के भतीजे हैं ।मयंक गिरी ने बताया जब हाई स्कूल में थे तब उन्हें पैरालाइज हो गया था, उनके कमर के निचले हिस्से ने कार्य करना बंद कर दिया था ,लगभग 7 से 8 महीने का उपचार भी चला परन्तु कुछ फायदा नहीं हुआ। तब उच्च चिकित्सकों ने मयंक को योग करने की सलाह दी। मयंक गिरी ने बताया 2021 में उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़क माफ श्यामपुर से इंटरमीडिएट किया, वर्तमान में गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं, उन्होंने कहा वह एडवांस योगासन के साथ आर्टिस्ट और रिद्धिमा योगा करते है। उन्होंने राज्य स्तर पर भी अपना परचम लहराया है, मयंक जयपुर, राजस्थान, उड़ीसा भुवनेश्वर रुड़की में योगा में प्रतिभा कर चुके हैं।वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा जिला हरिद्वार रुड़की में आयोजित राष्ट्रीय आयोग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मयंक गिरी ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया वह राज्य का नाम रोशन रुड़की में आयोजित नेशनल योग प्रतियोगिता में उन्होंने दो सिल्वर मेडल जीते। मयंक योगा स्पर्धा में उप्पल उपलब्धियां का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को को देते हैं।

ALSO READ:  एक हरियाणा और एक देहरादून का ब्यक्ति फंसा गंगा नदी के बीच, ऐसे किया रेस्कू पुलिस ने देखिये Video

खदरी क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने मयंक गिरी के आवास जाकर उनको बधाई व सम्मानित किया।क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने का मयंक गिरी ने जो उपलब्धियां हासिल की है उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, तबीयत खराब होने के बाद भी मयत ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपना परचम ले रहे।इस अवसर पर समाजसेवी विनोद चौहान लक्ष्मण राणा अनूप रावत रामस्वरूप भट्ट सरोप सिंह पुंडीर आदि रहे।

Related Articles

हिन्दी English