देवरिया : जम्मू कश्मीर के रामगढ़ में मुठभेड़ में दो आर्मी के जवान शहीद, एक देवरिया का जवान, आज पार्थिव शरीर पहुंचने की उम्मीद

Ad
ख़बर शेयर करें -

देवरिया : शहीदों मे देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील एव मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टडवा के निवासी संतोष यादव भी शामिल।आज पार्थिव शरीर पहुँचने की उम्मीद है. वहीँ परिवार में रो रो कर बुरा हाल है. वहीँ ग्रामीणों का कहना है गर्व है हमें हमारे गाँव का लाल देश के नाम शहीद हुआ है.

ALSO READ:  महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे उत्तराखंड, जौलीग्रांट से सीधे मसूरी के लिए निकले शादी में शिरकत करने

सुरक्षाबलों ने आतंकी के जिस मकान में छुपा था उस मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने गलत जानकारी दी जवानों को. बोला कोई आतंकी नहीं है मकान के अंदर और कमरे खोल कर दिखाने लगा,जवान सीधे आतंकी के फायर रंज में आ गए. एक घंटे तक चली मुठभेड़. मारा गया लश्कर का आतंकी अब्दुल क्यूम डार जिला पुलवामा के लारू काकपोरा का रहने वाला था। वहीं, वीरगति को प्राप्त हुए सैन्यकर्मी में संतोष यादव उत्तर प्रदेश और रोमित ठाणे, महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

Related Articles

हिन्दी English