देवबंद : देश में कहीं नहीं देखा गया चांद… दारूल उलूम देवबंद ने किया ऐलान मंगलवार 3 मई को देश भर में मनाई जाएगी ईद

ख़बर शेयर करें -

देवबंद: विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद की रूयत ए हिलाल कमेटी ने बैठक कर देश में कहीं भी चांद देखे जाने की पुष्टि ना होने के कारण सोमवार (कल) को तीसवें रोजे का ऐलान किया है ओर ईद उल फितर मंगलवार 3 मई को होगी।

दारुल उलूम देवबंन्द के दफ्तर एहतमाम में कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की. इस दौरान देवबंद और आसपास में भी ईद (शव्वाल) का चांद देखने की कोशिश की गई लेकिन कहीं चांद नजर नहीं आया, जिसके बाद देश के अन्य हिस्सों से संपर्क साध कर चांद की पुष्टि की गई लेकिन कहीं से भी चांद देखे जाने की विश्वसनीय सूचना नहीं मिली है जिसके बाद दारुल उलूम देवबंद की रुयत ए हिलाल कमेटी ने कल 2 मई सोमवार को 30वें रोजे का ऐलान किया है, जबकि ईद उल फितर का त्योहार देश भर मंगलवार 3 मई को मनाया जाएगा।बैठक में नायब मोहतमिम मुफ्ती राशिद आज़मी, मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी, मुफ्ती जैनुल इस्लाम, मुफ्ती फखरुल इस्लाम, मुफ्ती वकार अली, मौलाना रेहान कासमी और अशरफ उस्मानी आदि शामिल हुए।

ALSO READ:  नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय-मुख्यमंत्री

इसके अलावा दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी, ईदगाह ऐशबाग लखनऊ से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली सहित बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र और देश के किसी भी हिस्से से चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है जिसके कारण सभी ने कल सोमवार को 30वां रोजा होने की घोषणा की है।

Related Articles

हिन्दी English