देवबंद : इत्तेहाद उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने देश के सभी मुसलमानों से की शांति की अपील और शासन प्रशासन का सहयोग करें
देवबन्द : कल होने वाले जुमे की नमाज को लेकर देवबंदी उलेमा ओर इत्तेहाद उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने देश के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें और शासन प्रशासन का सहयोग करें सरकार की जो भी गाइडलाइन है. उसका पालन करें उन्होंने कहा कि इस्लाम और शरियत के अंदर किसी को परेशान करना या किसी को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देता है.
मुफ्ती असद कासमी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इत्तेहाद उलेमा ए हिन्द ) ने अपनी तंजीम की तरफ से सभी देशवासियों और खासकर अपने नौजवानों और सभी मुसलमानों से यह अपील करूंगा कि कुछ फिरका परस्त लोग देश का अमन चैन खराब करना चाहते हैं और वह हमारे भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं. उन लोगों ने अल्लाह की शान में गुस्ताखी की है. जिसकी वजह से हमारे नौजवान सड़क पर आए लेकिन मैं अपने नौजवानों से अपील करूंगा कि संविधान ने हमें जो है हर चीज का एक हक दिया है. किस तरीके से हम कानून के दायरे में रहते हुए अपनी बात कहें कानून के दायरे में रहते हुए ही सभी काम होने चाहिए. देखिए मजहब इस्लाम किसी को भी इस चीज की इजाजत नहीं देता है कि किसी का नुकसान किया जाए किसी के साथ में तोड़फोड़ की जाए मजहब इस्लाम एक भाईचारे का संदेश देता है. आपस में प्यार मोहब्बत के साथ में रहने का संदेश देता है तो मैं फिर सभी नौजवानों से अपील करूंगा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें ना ही किसी के बहकावे आने की जरूरत है और शासन प्रशासन की जो भी गाइडलाइन है उसको फॉलो किया जाए.