देवबंद : दारुल उलूम देवबंद की कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न, बैठक में लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

 संस्था की समस्याओं को लेकर किया गया गहन मंथन

ख़बर शेयर करें -

देवबंद : इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद की एक दिवसीय कार्यसमिति (मजलिस ए आमला) की बैठक हुई, बैठक में नए दखलों को मंजूरी देने के साथ – साथ तालिम , और संस्था के विकास के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।आज सुबह से ही संस्था के गेस्ट हाउस में दो पालियों में बैठक हुई बैठक में पिछली कार्यवाही की तौसीक की गई। इस दौरान तालिम, अकाउंट सहित सभी विभागों के विभागीय अध्यक्षों ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की, जिस पर बैठक में सदस्यों ने संतुष्टि जताई।

ALSO READ:  (भावुक) 18 साल के बेटे की मौत के बाद बेटे के साथ उसकी मोटरसाइकिल को भी दफनाया पिता ने, हर कोई रोया देखकर

इस दौरान नए दाखलों को मंजूरी दी गई साथ ही मौजूदा हालातों पर चर्चा करते हुए संस्थ के निर्माण , तालिम और बिजली सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई बताया जा रहा है कि संस्था के सामने इस समय कई समस्याएं हैं जिसको लेकर भी कार्यसमिति के सदस्यों ने गहन मंथन किया।इस दौरान पिछली शूरा में पास प्रस्ताव की तौसीक की गई। जिसमें खासतौर पर मुफ्ती सैयद सलमान मंसूरपुरी की दारुल उलूम देवबंद में बतौर उस्ताद नियुक्ति, मौलाना हुसैन अहमद हरद्वारी का शिक्षा विभाग का प्रभारी बनाए जाने और कर्मचारियों के वेतन वृद्धि संबंधि कई प्रस्ताव शामिल थे। कोविड महामारी के चलते पिछले दो सालों से संस्था में नए दाखले नहीं हुए थे, 15 को मार्च में आयोजित हुई शूरा की बैठक में नए दाखिले दिए जाने को हरी झंडी दी गई थी, जिसके बाद इस वर्ष संस्था में करीब ढाई हजार नए छात्रों को प्रवेश दिया गया जिनको कार्यसमिति की बैठक में मंजूरी दी गई।

ALSO READ:  लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी, कई मुकदमे पहले से हैं दर्ज, नाम हिना रावत

बैठक में दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, सदर उल मुदर्रीसीन मौलाना सैयद अरशद मदनी, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी, विधायक मौलाना इस्माइल मालेगांव, मौलाना अनवर-उर-रहमान बिजनौरी और मौलाना महमूद राजस्थानी शामिल हुए जबकि सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल, मौलाना इब्राहिम मद्रासी और मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी बैठक में शामिल नहीं हुए।

Related Articles

हिन्दी English