लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा विद्यालय में डेंटल शिविर आयोजित

ऋषिकेश : लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा प्राथमिक विद्यालय संख्या 8 मनीराम मार्ग पर विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं के लिए एक डेंटल हेल्थ चेकअप केम्प लगाया गया lजिसमे ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध डा मनोज कांडपाल द्वारा दाँत चेक किये व दांतो के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक भी किया l
इस अवसर पर डा मनोज कांडपाल ने बताया कि हमारे समाज में पूरे शरीर को लेकर तो आम आदमी जागरूक रहता है किन्तु दांतो का ध्यान नहीं देता है जो आगे चलकर कष्ट का कारण बनते है, कहा कि यदि हम बचपन से ही दांतो की सफाई ढंग से करते रहे तो दांतो के ख़राब होने की सम्भावना नहीं होती, dr कांडपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में आमतौर पर निम्न आय वर्ग के बच्चे अध्ययन करते है ऐसे में इनके माता पिता इनको दाँत सम्बन्धी जानकारी नहीं ही दें पाते है lलायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के माध्यम से हम प्रयास कर प्राथमिक विद्यालयों में इस प्रकार के केम्प आयोजित कर छोटे बच्चो में दाँत सम्बन्धी जगरूकता करने का प्रयास कर रहे है lसंस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि क्लब का फोकस हमेशा निम्न आय वर्ग के लोगो का उत्थान का रहता है इसलिए क्लब इस प्रकार के केम्प ऐसी जगह लगाता है जहाँ इसकी जरूरत वास्तव में हो, सरकारी विद्यालय इसका एक माध्यम हैlबताया कि आज के केम्प में विद्यालय व आसपास के लगभग 90 बच्चो के दाँत चेक किये गए तथा बच्चो को आवश्कतानुसार टूथपेस्ट व अन्य दवाइया भी प्रदान की गई lइस अवसर पर महेश किंगर,रीजन चेयर पर्सन रजत भोला,जोन चेयर पर्सन विकास ग्रोवर, विनोद बिष्ट, शिवम् अग्रवाल, अनिरुद्ध गुप्ता,जगदीश पनेसर आदि उपस्थित रहे l



