(प्रदर्शन) ऋषिकेश शहर में अतिक्रमण ही अतिक्रमण, फिर बैराज चौराहे वालों पर ही कार्रवाई क्योँ : अभिनव सिंह मलिक

अतिक्रमण के मामले में नगर निगम और पुलिस दोनों के कर्मियों पर सवाल खड़े होते हैं

ख़बर शेयर करें -
  • सवाल बड़ा….घाट रोड,रेलवे रोड, देहरादून रोड, तिलक रोड, हरिद्वार रोड  अतिक्रमण से पटा पड़ा है, वहां कार्रवाई क्योँ नहीं ?
  • बड़े ब्यापारियों को छूट और छोटे मझले ब्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई, ऐसा  क्योँ -अभिनव सिंह मलिक 
  • बड़ा सवाल…बिन निगम कर्मियों के मिलीभगत के और पुलिस के मिली भगत के ऐसा कैसे संभव है एक भी रेहड़ी, फड लग जाए सडक किनारे ? 
ऋषिकेश : मंगलवार को   दिनांक 1.07.2025 को पार्षद एडवोकेट अभिनव सिंह मलिक के नेतृत्व मे बैराज के स्थानीय लोगों  ने नगर निगम ऋषिकेश मे प्रदर्शन किया. उसके पश्चात् जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया. जिसमें  उन्होंने बतया की वार्ड 27 बैराज मार्ग में बैराज चौराहे पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पिछले 40 से भी अधिक वर्षो से व्यापार किया जा रहा है.  पूरे ऋषिकेश शहर में   अतिक्रमण  की वजह से लोग परेशान हैं. जिन पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है. इसके विपरीत बैराज के स्थानीय लोगों को अतिक्रमण के नाम पर आए दिन परेशान किया जा रहा है.  पार्षद अभिनव सिंह मलिक ने कहा की शहर में  उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर जल्द वैडिंग जोन की व्यवस्था की जाये.  जिस से अतिक्रमण से आम जन मानस को होने वाली समस्या ना हो और स्थानीय  लोगों  को भी रोजगार मिले.  इस मौके पर जगदीश, महेश, सचिन, दीपा, आशीष, दिनेश, ललित, सुरेश, बिजेंद्र आदि मौजूद थे!

Related Articles

हिन्दी English