NPS UPS के विरोध में नरेन्द्र नगर में सरकारी कर्मचारियों का बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन
सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन बहाली की का कर रहे हैं मांग


- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा जनपद कार्यकारिणी के आवाहन पर विकास खंड नरेंद्र नगर मे बाइक रैली का आयोजन किया
- विरोध स्वरूप में पूरे प्रदेश मे 1 अप्रैल को काला दिवस कर्मचारियों के द्वारा यूपीएस की प्रतियों का दहन किया गया साथ ही हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है
नरेन्द्र नगर : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ब्लॉक् नरेंद्र नगर के द्वारा एन.पी.एस. (नई पेंशन योजना)/ यू.पी.एस. (यूनिफाइड पेंशन योजना), के विरोध मे बाइक रैली का आयोजन किया गया. उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा जनपद कार्यकारिणी के आवाहन पर विकास खंड नरेंद्र नगर मे बाइक रैली का आयोजन किया गया रैली मे सभी विभागों के 200 कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया . साथ ही उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया. कर्मियों का कहना है, उत्तराखंड सरकार के द्वारा यूपीएस रूपी काला कानून 1 अप्रैल से कर्मचारियों पर थोपा जा रहा है.
इसके विरोध स्वरूप में पूरे प्रदेश मे 1 अप्रैल को काला दिवस कर्मचारियों के द्वारा यूपीएस की प्रतियों का दहन किया गया साथ ही हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है। आज रात को 8 से 9:00 बजे तक घर की लाइट को बंद रखा जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक् मंत्री सुभाष भट्ट ने कहा की हम सब कर्मचारी इस यू पी एस रूपी काले क़ानून का घोर विरोध करते हैं. हम किसी भी दिशा में यूपीएस को स्वीकार नहीं करेंगे. जब एक विधायक, सांसद के लिए एनपीएस और यूपीएस का कोई विकल्प नहीं है. तो हम कर्मचारियों के लिए क्यों ? इस अवसर पर ब्लॉक संरक्षक राजेश उनियाल ने कहा कि हम इसका योजना का घोर विरोध करते हैं. किसी भी रूप में हम यूपीएस स्वीकार नहीं करेंगे. जब तक हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है. तब तक हम आंदोलन को जारी रखेंगे. ब्लॉक् कोषाध्यक्ष मस्तराम ने सभी विभागों के कर्मचारियों को लगातार कार्यक्रम करने हेतु आह्वान किया है. इस अवसर पर अभिषेक नवानी, मोहन सिंह, पूनम, ऋषिकेश ब्लॉक से अध्य्क्ष, प्रवीण पंवार , ऋषिकेश पशुपालन विभाग, नरेन्द्र नगर, स्वास्थ्य बिभाग, पशुपालन, शिक्षा,कृषि, सिंचाई, ट्रेजरी व् अन्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.