देवप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में ब्लास्टिंग के दौरान हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग



देवप्रयाग: जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में ब्लास्टिंग के दौरान हुई क्षति का मुआवजा देने हेतु डीएम टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के दौरान टनलों में हुई ब्लास्टिंग के कारण देवप्रयाग विधानसभा एवं नरेंद्रनगर विधानसभा के कई गाँवो के कई कास्करों के घरों में मोटी दरारें आई एवं कई घरों को भारी नुकसान हुआ है जिसके मुआवजे के लिए वह कई बार आरवीएनएल को एवं जिलाधिकारी को मिले हैं एवं उनको ज्ञापन भी दिए हैं। लेकिन अभी तक काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिला इस परिपेक्ष में उनके द्वारा अपर जिलाधिकारी के माध्यम से आज जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। कुछ दिन पहले आरवीएनएल के अधिकारियों से वार्ता में उन्होंने बताया था कि तीन-चार महीने पहले लगभग साढे तीन करोड़ की लागत वह जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी को दे चुके हैं। यदि जिलाधिकारी कार्यालय में धनराशि पहुंच चुकी है तो उसका वितरण समय पर क्यों नहीं किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर-अंदर भुगतान नहीं किया जाता है तो काश्तकारों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।