ऋषिकेश : सीता घाट पर डूबा गंगा नदी में दिल्ली का युवक, SDRF को मिला फिर जानकी पुल के पास, हालत नाजुक

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  रामझूला के पास सीता घाट पर एक युवक की डूबने की सूचना पर एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम  का घटनास्थल    सर्च ऑपरेशन चलाया गया.  बताया गया की युवक अपने परिवार के साथ घूमने आया था, परिवार के साथ  नदी में नहाने गया , नदी के बहाव में आने पर अपना संतुलन खो गया और बह गया.  युवक का नाम  बासु s/o श्याम सुंदर, उम्र , 21 बर्ष है. जहांगीर पूरी  दिल्ली का निवासी है.  SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, सर्चिंग के दौरान डूबा युवक आगे बहकर जानकी पुल के पास बानप्रस्थ घाट में टीम को मिला, युवक को बाहर निकलकर तुरंत हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया , युवक  बेहोसी की हालत में है, लक्ष्मण झूला पुलिस, जल पुलिस, परिजन भी  घटनास्थल पर मौजूद हैं. हालत नाजुक बताई जा रही है.
एस डी आर एफ रेस्क्यू/सर्चिंग टीम में ये कर्मी रहे मौजूद-
  1. एस आई सुरेंद्र सिंह
  2. ओमप्रकाश
  3. पंकज सिंह 
  4. सुमित नेगी
  5. महेश
  6. संदीप
  7. शंकर
ALSO READ:  ऋषिकेश में हुआ UKD का जिला  परवादून का द्वि-वार्षिक सम्मेलन, दर्जन भर युवा दल से जुड़े

Related Articles

हिन्दी English