दिल्ली : उत्तराखंड कांग्रेस की असली दूसरी लिस्ट जारी, हरीश रावत रामनगर से, जयेन्द्र रमोला ऋषिकेश से लड़ेंगे चुनाव

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : कांग्रेस ने अपने 11 विधानसभा सीटों की लिस्ट जारी कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव. वहीँ ऋषिकेश से युवा और तेज तर्रार नेता जयेन्द्र रमोला लड़ेंगे चुनाव. वहीँ डोईवाला से युवा नेता मोहित उनियाल शर्मा को दिया है पार्टी ने टिकट. कैंट सीट से सूर्यकांत धस्माना को टिकट दिया है. हरक सिंह रावत की पुत्रबहु अनुकृति गुंसाईं को लैंड्सडाउन से टिकट दिया है कांग्रेस पार्टी ने.

ALSO READ:  जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में गति लाते हुए प्राथमिकता पर योजनाओं को पूर्ण करें अधिकारी-DM टिहरी गढ़वाल

ये हैं प्रत्याशी-

  1. रामनगर – हरीश रावत
  2. ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
  3. लालकुआं – संध्या डालाकोटी
  4. कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
  5. लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
  6. डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
  7. कैंट- सूर्यकांत धस्माना
  8. ज्वालापुर – बरखा रानी
  9. झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
  10. खानपुर – सुभाष चौधरी
  11. लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
ALSO READ:  श्रीमद्भागवत गीता व कृष्ण का जीवन कहता है, आप कोई भी हों, संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा-यशोमती प्राण

पेंडिंग सीट -इन पर अभी घोषणा होनी है-
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट हरिद्वार ग्रामीण
रूड़की
चौबट्टाखाल

Related Articles

हिन्दी English