दिल्ली : भारत में यूक्रेन के राजदूत बोले “भगवान शिव” ही इस युद्ध को रोक सकते हैं, कृपया प्रार्थना करें

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली :यूक्रेन के भारत में राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने आज महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा की. साथ ही कहा भगवान् शिव ही इस युद्ध को रोक सकते हैं.रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. यूक्रेन के राजदूत ने दिल्ली में कहा हमारे नागरिक हताहत हो रहे हैं. महाशिव रात्रि का पर्व देश भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ऐसे में पोलिखा ने कहा भगवान् शिव ही इस युद्ध को रोक सकते हैं, जल्द से जल्द ख़त्म कर सकते हैं भगवान् शिव. आप सभी इसके लिए प्रार्थना करें.

ALSO READ:  खेल भूमि बनने के लिए उत्तराखंड ने लगा दी है लंबी छलांग...जानें

सुनिए वीडियो में यूक्रेन के राजदूत ने क्या कहा ?

उन्होंने कहा आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है. भारत में हर इंसान में शिव का निवास है. शिव ही ऐसे विकट हालात से निकाल सकते हैं. प्लीज आप सभी भगवान् शिव से प्रार्थना करें, इस योध को जल्द से जल्द ख़त्म करें.

ALSO READ:  उत्तराखंड ने लगाया पदकों का शतक (१०१), रचा इतिहास...आज तक किसी राष्ट्रीय खेल में नहीं बरसे इतने पदक

Related Articles

हिन्दी English