ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास दिल्ली निवासी युवक गंगा नदी में डूबा, SDRF ने किया शव बरामद
ऋषिकेश : ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास दिल्ली निवासी युवक गंगा नदी में बहा, SDRF ने किया शव बरामद. पुलिस के मुताबिक़ 16: 16 बजे 112 पुलिस कंट्रोल रूम से एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की लक्ष्मण झूला नाव घाट से एक व्यक्ति नहाते हुए नदी में बह गया है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला पुलिस बल के मौके पर पहुंचे. जानकारी करने पर पता चला कि अमित गौतम पुत्र पदम गौतम निवासी टाउन हॉल पंजाबी बाग अंधेरी बाडा दिल्ली उम्र 33 वर्ष अपने दोस्तों जितेंद्र नेगी पुत्र सत्य सिंह नेगी निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली तथा उनकी पत्नी हिमांशी तथा दर्पण चड्ढा पुत्र बृजभूषण निवासी विजयनगर न्यू दिल्ली के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे. जो नाव घाट से नहाते गंगा नदी में बह गया. जल पुलिस व स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा तत्काल सर्च अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान अमित कुमार गौतम को नावघाट पर गंगा नदी से बाहर निकाला गया. SDRF डीप डाइवर शिवम्जि द्सेवारा लगभग 15 से 20 फ़ीट गहराई से. तुरंत सरकारी अस्पताल लक्ष्मणझूला उपचार हेतु ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया. मृतक के शव को पंचायत नामा व आवश्यक कार्यवाही के लिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है. मामले में लक्ष्मण झूला पुलिस जांच में जुटी गयी है.