दिल्ली निवासी कनिष्क राणा डूबा गंगा नदी में, SDRF और जल पुलिस जुटी सर्च अभियान में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :बुधवार को दिनांक 1-5- 2024 को समय लगभग 12:10 बजे कनिष्क राणा उम्र 21 वर्ष विजय विहार फेस 2 रोहिणी नियर शमशान घाट दिल्ली अपने दो दोस्तों के साथ वंश गौड़ और हिमांशु लाकडा के साथ दिल्ली से घूमने आया था । जिनमें से कनिष्क राणा नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा नदी  के तेज बहाव में आगे निकल गया और डूब गया। एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढाल वाला व जल पुलिस मौके पर है।सर्चिंग अभियान चल रहा है।फिलहाल कुछ सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों को सूचना दे दी गयी  है।स्थानीय मुनि की रेती पुलिस भी  घटनास्थल पर  है.

Related Articles

हिन्दी English