ऋषिकेश : गुरूवार शाम एक ब्यक्ति बजरंग सेतु से नीचे गिर गया और गंगा नदी में ओझल गायब हो गया. SDRF कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, कल दिनांक 16 अक्टूबर को समय करीब 10:10 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुई की लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति गंगा जी में गिर गया है सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा मालूमात हुआ कि तीन लड़के हेमंत सोनी पुत्र स्वर्गीय आनंद सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी कटवारिया सराय हौज खास दिल्ली है. दूसरा है, अमित सोनी पुत्र विनोद सोनी निवासी उपरोक्त और तीसरा है, अक्षत सेठ सन ऑफ़ अरविंद सेठ निवासी उपरोक्त दिल्ली. बताया जा रहा है, निर्माणाधीन पुल में घूमने के दौरान अचानक हेमंत सोनी पुल से नीचे गिर गया. जिसकी सर्चिंग एस डी आर एफ टीम द्वारा की जा रही है. लक्ष्मण झूला पुलिस भी मौके पर है.