दिल्ली : संसद की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही ने लगाईं फांसी
दिल्ली : मामला दिल्ली में छावला थाना क्षेत्र का है. गुरूवार को दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका का नाम है गंगा मीणा है. पुलिस के मुताबिक़ मौके से पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक़ मृतक महिला संसद की सुरक्षा में तैनात थी. मृतक का पति भी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे गोयला डेयरी इलाके में एक महिला के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक महिला का नाम गंगा मीणा है. वह दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल काम कर रही थी और इन दिनों सिक्योरिटी विभाग में कार्यरत थी। गंगा मीणा के पति भी दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं और उनकी तैनाती यातायात पुलिस में है। बताया जा रहा है कि इन दिनों गंगा मीणा संसद की सुरक्षा में तैनात थी।
पुलिस के मुताबिक़ मृतक महिला दिल्ली पुलिस में 2018 में भर्ती हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का भी पुलिस इन्तजार कर रही है.