बागेश्वर में दिल्ली नंबर आल्टो कार गिरी, चार की मौत

ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर :  बागेश्वर बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग में दिल्ली नंबर की ऑल्टो कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हुई। घटना स्थल पर पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम पहुंची।  दिनांक- 14.04.2024 की सुबह कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर-रीमा मोटर मार्ग के भाटनीकोट के पास एक दिल्ली नंबर की अल्टो कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर जाने की सूचना प्राप्त होते ही फायर रैसक्यू टीम व कोतवाली पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुँचे । इस हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी। फायर रैसक्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया

Related Articles

हिन्दी English