दिल्ली :किसी को भी वैक्सीन लगाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है :सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक मौजूदा वैक्सीन नीति को अनुचित और स्पष्ट रूप से मनमाना नहीं कहा जा सकता है
दिल्ली : वैक्सीन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण बात कही है हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की कोरोना वैक्सीन पॉलिसी को सही ठहराया है. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि किसी भी शख्स को वैक्सीन लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.उच्चतम न्यायालय ने ये बातें वैक्सीन डेटा और वैक्सीन को जरूरी बनाए जाने की मांग वाली एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कही. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्लीनिकल ट्रायल का डेटा जारी करने के लिए भी कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को लेकर नाराज़गी जताई कि कुछ राज्य सरकारें सार्वजनिक स्थानों पर वैक्सीन न लगाने वालों को एंट्री नहीं दे रही हैं. न्यायालय ने इसे अनुचित बताया. साथ ही राज्यों को ऐसे प्रतिबंध हटाने का सुझाव दिया. हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि सरकार नीति बना सकती है और जनता की भलाई के लिए कुछ शर्तें रख सकती है. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक मौजूदा वैक्सीन नीति को अनुचित और स्पष्ट रूप से मनमाना नहीं कहा जा सकता है.