दिल्ली : मोदी सरकार का तोहफा- केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 14% का इजाफा

Ad
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारियों को 170.5 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 184.1 प्रतिशत कर दिया गया है.कर्मचारियों को 170.5 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 184.1 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके तहत DA यानि महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब इन कर्मचारियों का भत्ता 184.10 फीसदी हो गया है जो अब तक 170.50 फीसदी था। ये बढ़ी हुई दर बीते 1 जनवरी से लागू है। इससे पहले जुलाई 2021 में करीब 11 फीसदी का इजाफा किया गया था।

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English