दिल्ली : लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप…टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS अधिकारी हैं 

कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली :  आईएस टॉप इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने किया जो लखनऊ के रहने वाले हैं . आदित्य पहले से आईपीएस अधिकारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग  यानी (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.   1016 कैंडिडेट्स इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुने गए हैं।इसमें से 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे.

आपको बता दें, इस साल टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS ऑफिसर हैं। रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक 5, रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में IPS ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं..खास बात इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. आदित्य का यह तीसरा अटेम्प्ट था. वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है. कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ALSO READ:  हरीश रावत ने उठाये सवाल राज्य सरकार पर, ऋषिकेश समेत 5 PWD गेस्ट हाउस को PPP मोड पर देने के मामले में

पिछले 11 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि सर्विस में रहते हुए किसी IPS ने इस एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इससे पहले 2013 में IPS ऑफिसर गौरव अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. आदित्य श्रीवास्तव का पिछले साल IPS में सिलेक्शन हुआ था, वह अभी हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनका यह तीसरा अटेम्प्ट था। पहली बार में उनका प्री में सिलेक्शन नहीं हुआ था.

ALSO READ:  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा, 21 जून योग दिवस के सन्दर्भ में...जानें क्या कहा

आदित्य ने 2014 में लखनऊ के CMS की अलीगंज ब्रांच से इंटर किया। इंटर में उनके 98.4% मार्क्स थे। IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया. वहां भी वह टॉपर रहे. आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव CAG में ऑडिट ऑफिसर हैं. मां आभा श्रीवास्तव ने बताया कि बेटा बचपन से एक्स्ट्रा आर्डिनरी था. आदित्य श्रीवास्तव ने रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है- सपने सच होते हैं। UPSC का ये सफर मैं जिंदगी भर याद रखूंगा और उन लोगों का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा जो मेरे साथ खड़े रहे. आदित्य एक तरह से युवाओं के लिए  प्रेरणा बन गए हैं.

Related Articles

हिन्दी English