दिल्ली : बुराड़ी में जुटे “हिन्दू संगठन”, राष्ट्रीय हित की पांच मांगो को लेकर हुई महापंचायत…ये हैं 5 मांगें

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी मैदान में आयोजित हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. हिंदू महा पंचायत सेव इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत सिंह के अध्यक्षता में आयोजन हुआ महापंचायत में राष्ट्रीय हित की पांच मांगो को लेकर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महापंचायत द्वारा पांच मांगें सामने रखी गयी है.

1- समान शिक्षा कानून
2- समान नागरिक संहिता
3- घुसपैठ नियंत्रण कानून
4- धर्मांतरण नियंत्रण कानून
5- देवस्थान मंदिर मुक्त

इन पांच मांगों के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पूर्व में भी 8 अगस्त 2021 को एक कार्यक्रम दिल्ली जंतर मंतर पर किया गया था. सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रीत सिंह द्वारा कहा गया कि आगामी 13 अगस्त से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान के तहत मथुरा से पद यात्रा निकालने की घोषणा की गई है. जो श्री कृष्ण जन्माष्टमी को संसद भवन पर पहुंचेगी. महापंचायत में मौजूद अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने देवभूमि मुक्ति को लेकर कानून बनाने की मांग की है और कहा है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि की कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी के साथ मुख्य वक्ता सुदर्शन न्यूज़ टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चौहाणके ने सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि घुसपैठियों को बाहर खदेड़ दें व समान नागरिक संहिता अवश्य बननी चाहिए. इसी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे महंत डासना देवी श्री यति नरसिंहानंद सरस्वती जी पंचायत में बोले जो भारत की विरोधी ताकतें हैं वह भारत में रह करके भारत का ही विरोध करते हैं. धर्मांतरण पर पूर्ण रुप से रोक लगानी होगी. अन्यथा विनाश निश्चित है.

ALSO READ:  उत्तराखंड के मास्टर्स एथलीटों का केरल के कुन्नमकुलम में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी

इसी के साथ सेव इंडिया फाउंडेशन को प्रशासक समिति ने समर्थन करने की घोषणा की है. समिति के मुख्य व्यवस्थापक मनीष भारद्वाज व समिति के संस्थापक सदस्य कमल गिरी ने स्पष्ट रूप से महापंचायत व इन मांगों का समर्थन करने व मुहिम से जुड़ने हेतु आम जनमानस से अपील की है. साथ ही कहा कि हम सिर्फ देश हित की बात करते हैं व देश विरोधी ताकतों का खात्मा चाहते हैं. हमारा उद्देश्य एक राष्ट्रीय एक कानून समान शिक्षा ही है.

ALSO READ:  आचमन अभियान-2 शुरू हुआ मुनि की रेती में, ३ से ८ फ़रवरी तक चेलगा

महापंचायत में अखंड भगवा भारत के दीपक अग्रवाल रामवीर प्रशासक समिति के मनीष बम्बानी, सलिल गुप्ता, अमन राजपूत, सनातन धर्म हिंदु सेना के राष्ट्रीय संयोजक हिमांशु मल्होत्रा व सह संयोजक आदित्य नैतिक मल्होत्रा विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र गुप्ता व कई हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे, मुख्य वक्ता के रूप में प्रीत सिंह, मनीष भारद्वाज, धर्मपाल गोयल, पिंकी चौधरी, ब्रज भूषण, सत्यनारायण गर्ग, देवेंद्र सिंह व कई संत एंव मातृशक्ति मौजूद थी, कार्यक्रम में हवन यज्ञ वैदिक मन्त्रों के साथ पूरे मैदान में भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे.

Related Articles

हिन्दी English