दिल्ली : यूक्रेन में गोली लगने के बाद हरजोत सिंह कल भारत अपने घर पहुंचेंगे, वीके सिंह ने किया ट्वीट

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : केंद्र मंत्री वीके सिंह ने किया ट्वीट, “हरजोत सिंह वह भारतीय हैं जिन्हें कीव में युद्ध के दौरान गोली लग गई थी। अफरातफरी में इनका पासपोर्ट भी गुम गया था।सहर्ष सूचित कर रहा हूं कि हरजोत कल भारत हमारे साथ पहुंच रहे हैं।आशा है घर के खाने और देखभाल के साथ शीघ्र स्वास्थ्यवर्धन होगा।” आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार अपने मंत्रियों को भेजा है यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यूक्रेन के पडोसी देशों में.ताकि किसी भारतीय को कोई दिक्कत न हो आने में. इंडियन एयरफोर्स भी जुटी हुई है लाने में वहां भारतीयों को. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. ऐसे में हजारों भारतीयों वहां पर फंस गए थे. अभी भी काफी लोग आने हैं भारत अपने घर.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

जनरल (Retd.) वीके सिंह का ट्वीट –

 

Related Articles

हिन्दी English