दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने इंदौर से सुल्ली डील्स के मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को एक और सफलता मिली है. इस बार सुल्ली डील ऐप क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर  को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है. आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप, इंदौर का रहने वाला है.आरोपी ने बीसीए किया हुआ है. फिलहाल आरपी से पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार और भी नाम सामने आने की सम्भावना है केस में.

ALSO READ:  मुनि की रेती : शातिर स्मैक तस्कर मारकण्डेय जायसवाल फिर गिरफ्तार

वह मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए बनाए गए ट्विटर पर ट्रेड-ग्रुप के सदस्य था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सुल्ली डील्स के एप क्रिएटर ओंकारेश्वर ठाकुर को इंदौर से पकड़ लिया गया है.

ALSO READ:  आबकारी टीम ऋषिकेश का छापा, जाटव बस्ती और कृष्णा नगर में, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया था कि वह ट्विटर पर एक ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था और एक धर्म विशेष की महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने की मंशा रखता था.

Related Articles

हिन्दी English