दिल्ली :राजधानी में तेज आंधी तूफ़ान से कई जगह नुक्सान, जामा मस्जिद का मुख्य गुम्बद भी नीचे गिरा, दो लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : राजधानी में जामा मस्जिद का मुख्य गुम्बद नीचे गिर गया. तेज आंधी तूफ़ान ने राजधानी प्रभावित रही. हवाई जहाजों के उड़ने उतरने में भी फर्क पड़ा है. शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने से कहा कि मस्जिद की मीनारों और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए है. मुख्य गुंबद का कलश नीचे गिर गया है.

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि एक टीम को जामा मस्जिद के निरीक्षण और नुकसान के आकलन के लिए भेजा गया है.ज्यादा नुकसान होने से इसे बचाने के लिए इसकी तत्काल मरम्मत करने की जरूरत है. मस्जिद के ढांचे के कुछ और पत्थर भी गिर गए. शाही इमाम ने कहा मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के जरिए मस्जिद की तत्काल मरम्मत कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा. कलश का वजन लगभग 300 किलो है. इसे फिर से लगा पाना और मरम्मत करना एक मुश्किल कार्य है. नुकसान का पूरी तरह से आकलन करने के बाद हम फैसला करेंगे. पिछले साल जून में आंधी आने पर में जामा मस्जिद की दक्षिणी मीनार से कुछ पत्थर के टुकड़े गिर गए थे. वहीं, 2020 में भी मस्जिद को शहर में आए भूकंप से नुकसान हुआ था. इसके संरक्षकों ने कहा कि मस्जिद परिसर के गेट नंबर 3 के पास मीनार से पत्थर के कुछ टुकड़े गिर गए थे.

ALSO READ:  38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए योगासन खेल की चयन परीक्षा अनुसूची जारी...जानिये

एयरपोर्ट पर उड़ानों की बात करे तो कम से कम 40 उड़ानें प्रभावित हुई है और लगभग 30 उड़ानों को बिलम्ब हुआ है. कई जगहं पेड़ उखड कर गिर गए और कई जगह पेड़ गिर गए टूट कर.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  धामी ने दिल्ली में वरिष्ठ भा.ज.पा. नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Related Articles

हिन्दी English