दिल्ली : क्रिकेट-145 किलोमीटर की स्पीड से गेंद फेंकने वाला पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्‍मद हसनैन को आईसीसी ने किया बैन

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्‍ली : आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तानी के तूफानी गेंदबाज को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने उनके गेंदबाजी ऐक्शन को गलत करार दिया है. इस वजह से गेंदबाज को निलंबित किया गया है. पाकिस्तान का यह गेंदबाद है मोहम्मद हसनैन. जिसकी उम्र केवल 21 वर्ष है विश्व के कुछ गिने चुने गेंदबाजों में है जो 145 किलोमीटर की स्पीड से गेंद फैंकता है. अपने आप में उम्दा स्पीड मानी जाती है.

21 जनवरी को टेस्ट हुआ था गेंदबाज का लाहौर में. इससे पहले बिग बैश लीग के दौरान उनके एक्‍शन पर संदेह हुआ था. सिडनी सिक्‍सर्स के ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्‍स ने तो उनके एक्‍शन को लेकर कमेंट भी किया था. कार्रवाई करते हुए हसनैन को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है. बताया गया अगली जांच में एक्‍शन सही पाए जाने तक उन पर बैन रहेगा. लेंथ बॉल, बाउंसर, फुल लेंथ गेंद फेंकते समय हसनैन आईसीसी के निर्धारित 15 डिग्री नियमों का उल्‍लंघन करते हैं. ऐसे में आगामी प्रस्‍तावित ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) (Pakistan Super League) में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. हसनैन लीग में क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर्स का हिस्‍सा है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि हसनैन पाकिस्तान के शानदार गेंदबाज हैं. 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. पाक्सितान क्रिकेट बोर्ड ने कहा वह शानदार गेंदबाद है साथ ही वह अपने ऐक्शन पर काम करेगा और उसके साथ एक कोच भी रहेगा.

Related Articles

हिन्दी English