दिल्ली : फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कविताएं हटाईं सीबीएसई ने दसवीं पाठ्यक्रम से

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो सीबीएसई के छात्रों ने एनसीईआरटी की कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक “डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स-।।” के “धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति – सांप्रदायिकता, धर्मनिरपेक्ष राज्य” सेक्शन से फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की उर्दू की दो कविताओं- ‘आज बाज़ार में पा-ब-जौलाँ चलो’ और ‘हम के ठहरे अजनबी इतने मदारातों को हटा दिया गया है. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, एक दशक से दसवीं के पाठ्यक्रम में इन उर्दू कविताओं का ट्रांसलेशन पढ़ाया जा रहा था. इन कविताओं को सीबीएसई के 2022-23 शैक्षणिक पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है, नया पाठ्यक्रम गुरुवार को जारी किया गया.

Related Articles

हिन्दी English