दिल्ली : उत्तराखण्ड भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, हल्द्वानी से डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को टिकट

ऋतू भूषण खंडूड़ी को कोटद्वार से टिकट दिया है इस बार

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी है। पार्टी ने नौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी पहले ही संकेत दे चुके थे कि दूसरी सूची बुधवार को आएगी है।

राज कुमार ठुकराल का टिकट कट गया रुद्रपुर से, इस बार शिव अरोड़ा को टिकट दिया गया है. वहीँ राजपाल सिंह को झबरेड़ा से टिकट दिया गया है. आज ही राजपाल शामिल हुए भाजपा में झबरेड़ा से दो बार प्रत्याशी रहे हैं कांग्रेस के. वहीँ सबसे चर्चित सीट माने जाने वाली हल्द्वानी से एक बार फिर से भाजपा ने डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को टिकट दिया है. वर्तमान में वे मेयर भी हैं हल्द्वानी के. रौतेला दूसरी बार लगातार मेयर बने हैं. उनकी हल्द्वानी से मजबूत दावेदारी थी. इस बार ऋतू भूषण खंडूड़ी को टिकट दिया है कोटद्वार से. उनका यमकेश्वर से टिकट कट गया था. दूसरी लिस्ट में 9 को टिकट दिया भारतीय जनता पार्टी ने. टिहरी और डोईवाला सीट पर घोषणा अभी बाकी है.

ALSO READ:  ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में परिवार संग

List-

चौंकाने वाला नाम टिहरी-डोईवाला सीट पर आ सकता है-
भाजपा टिहरी और डोईवाला पर चौंकाने वाला चेहरा उतार सकती है। सूत्रों के अनुसार टिहरी सीट पर लंबे समय से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिकट देने की चर्चा चल रही है। भाजपा से मेल मिलाप की वजह से पिछले दिनों कांग्रेस हाईकमान किशोर पर गाज गिरा चुकी है। उन्हें सभी महत्वपूर्ण पदों से हटाया जा चुका है। किशोर को लेकर ढुलमुल स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने भी अब तक टिहरी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

Related Articles

हिन्दी English