दिल्ली : 26 जनवरी को राजपथ पर दिखेगी उत्तराखंड की सुन्दर झांकी, इस बार श्री हेम कुंड साहिब गुरुद्वारा और डोबरा चांठी पुल को मिली जगह
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह पर झांकियों का अलग महत्त्व होता है इससे एक राज्य की पहचान होती है. ऐसे में उत्तराखण्ड की बात करें तो बहुत कुछ है राज्य से दिखाने के लिए, लेकिन इस सुंदर राज्य से इस बार राजपथ पर दिखने वाली झांकियों में पर्वतीय राज्य देवभूमि और सैनिक प्रदेश उत्तराखंड की झांकी भी भारत के गौरव का प्रदर्शन करती दिखाई देगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया है “73वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड की मनोरम झांकी। जिसमें श्री हेमकुंड साहिब और श्री बद्रीनाथ धाम के साथ-साथ टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल भी दर्शाए गए हैं। जय देवभूमि – जय उत्तराखण्ड”
झांकी में शुरू में सुन्दर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को दिखाया गया है. उसके बाद श्री बद्रीनाथ धाम के साथ साथ टिहरी डैम और दोबरा चांठी पुल को भी इस बार जगह मिली है. उत्तराखंड की झांकी हमेशा आकर्षक होती है. प्रकर्ति, आध्यात्म, विकास सभी का एक मिश्रण होता है. पारम्परिक वेश भूषा में महिलायें और पुरुष भी नृत्य करते हुए झांकी के साथ चलते हैं. जो हर किसी को मन्त्रमुघ कर देता है. बांसुरी की धुन से जब संगीत का आगाज होता है खास तौर पर पहाड़ के संगीत की तो बात ही कुछ और होती है.