दिल्ली :उत्तराखंड के चम्पवात जिले के “बनबसा थाने” को मिला देश में टॉप थ्री में स्थान, गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली/देहरादून : उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बनबसा थाने को देश में टॉप थ्री में स्थान मिला है. उत्तराखंड पुलिस और राज्ये के लिए सम्मान की बात है. बनबसा थाने को देश के सर्वोत्तम तीन थानों में स्थान मिलना उत्तराखण्ड के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया. सीमांत जनपद चम्पावत के थाना बनबसा को देश के सर्वोत्तम तीन थानों में स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। यह पल समस्त उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय है। यह उपलब्धि प्रदेश में सुशासन एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है.

ALSO READ:  2021 बैच के IAS धीमन चकमा,व्यापारी से रिश्वत लेते गिरफ़्तार

सम्मानित होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बधाई दी है, अपने सन्देश में उन्होंने कहा “नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी द्वारा सीमांत जनपद चम्पावत के थाना बनबसा को देश के सर्वोत्तम तीन थानों में स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। यह पल समस्त उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय है।यह उपलब्धि प्रदेश में सुशासन एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है, इस सफलता पर Uttarakhand Police को बहुत-बहुत बधाई।”

Related Articles

हिन्दी English