दिल्ली : मुनीरिका से हुआ गिरफ्तार JNU में छात्रा से रेप की कोशिश करने वाला आरोपी

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : 17 जनवरी की रात की घटना है एक छात्रा के साथ रेप की कोशिश हुई, आरोपी को मुनिरका से गिरफ्तार कर लिया है. वह पत्नी और बच्चे के साथ किराए पर रह रहा था. और JNU से चप्पे चप्पे से वाकिफ था. डीसीपी गौरव शर्मा के मुताबिक 17 की रात को पीसीआर कॉल मिली कि जेएनयू की छात्रा से रेप की कोशिश की गई. आरोपी का नाम अक्षय (27) है. जो मुनिरका में किराये पर पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था. मूल रूप से 24 परगना, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

ALSO READ:  विचारों के नए बीज बोने का मंच है, साई सृजन पटल: प्रो. सुरेखा डंगवाल

घटना वाली रात को अक्षय ने अपने मालिक के साथ ड्रिंक की और जेएनयू चला गया. 2011 में वह रेलवे टिकट बुक कराने का काम करता था. घटना वाली रात को यानी 17 जनवरी की रात को 3 लड़कियों को इसने देखा.उस दौरान पीड़िता जॉगिंग कर रही थी, आरोपी ने स्कूटी से ईस्ट गेट तक उसका पीछा किया. लड़की ने विरोध किया, जिसमें उसे चोट भी लग गयी. लड़की ने पुलिस को कॉल की तो आरोपी ने उसका फोन छीन लिया और वहां से फरार हो गया. पुलिस के लिए जांच इसलिए चुनौती बनीं क्योंकि गाड़ी का नंबर नोट नहीं था. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी साफ नहीं थी. आखिर पुलिस की काफी मशक्कत के बाद आरोपी को मुनिरका से उसके घर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है और जो पकडे उस रात पहने थे वो भी बरामद कर लिए हैं.

Related Articles

हिन्दी English