दिल्ली : यूजीसी की तरफ से बड़ी घोषणा, सभी 45 केंद्रीय वि.वि. के ग्रेजुएट कोर्स के लिए CUET, 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार

दिल्ली : यूजीसी की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है. सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी घोषणा UGC द्वारा.अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कराया जाएगा.सभी 45 केंद्रीय विवि के ग्रेजुएट कोर्स के लिए CUET. दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट होगा।जुलाई के पहले हफ्ते में एंट्रेंस टेस्ट कराया जाएगा. सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET पैटर्न पर होंगे दाखिले.12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार।
CUET स्कोर के आधार पर होगा एडमिशन-
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला CUET स्कोर के आधार पर ही होगा. जिसमें 12वीं बोर्ड के परिणामों को कोई वेटेज नहीं मिलेगा. जिसका साफ मतलब है कि अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 12वीं का परिणाम आधार नहीं होगा. परीक्षा के बाद तैयार की गई एनटीए की मेरिट लिस्ट पर ही स्टूडेंट्स का दाखिला संभव होगा.
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी-
मगर सवाल एग्जाम पैटर्न को भी लेकर आता है तो आपको बता दें कि सीयूईटी पैटर्न में NCERT पर आधारित मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) के साथ-साथ नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी भी CUET के तहत आएंगी
आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, इग्नू समेत सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी CUET के तहत आएंगी. चेयरमैन ने ये भी साफ किया है कि जिन यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यकों के लिए सीटें आरक्षित करते हैं, वो भी CUET पैटर्न के तहत ही दाखिला देंगे. हालांकि कोटा व्यवस्था इससे प्रभावित नहीं होगी.
CUET के लिए आवेदन ऐसे होगा?
सीयूसीईटी के लिए आवेदन का लिंक अप्रैल के पहले सप्ताह में एक्टिव कर दिया जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. सीयूसीईटी के जरिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा.
वहीं, प्राइवेट, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा. ऐसे में कोई भी प्राइवेट, स्टेट या डीम्ड यूनिवर्सिटी यूजी की सीटों पर प्रवेश 12वीं के मेरिट के आधार पर नहीं देगी. माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर डिटेल्स जारी कर दी जाएंगी.




