हरिद्वार : नर्सिंग सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला मंत्री डॉ धन सिंह रावत से, फर्जी प्रमाणपत्रों से ले रहे हैं नौकरी बाहरी लोग, जांच की मांग
हरिद्वार : शुक्रवार को नर्सिंग सेवा संघम #NSS के सदस्यों द्वारा हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी को नर्सिंग भर्ती से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया. इस दौरान ज्ञापन में बताया गया कि बाहरी राज्यों के बहुत से अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन किया गया है. जिससे कि स्थानीय बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों के सामने बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है. बाहरी राज्यों के सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाए. इनको वर्तमान भर्ती प्रक्रिया से तुरंत बाहर कर स्थानीय बेरोजगार अभ्यर्थियों को इसमें मौका दिया जाए. जो उनका हक़ भी है.
यह भी मांग की, उत्तराखंड शासन के कैबिनेट द्वारा हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए संयुक्त रूप से घोषित नर्सिंग अधिकारियों के 480 पदों पर शीघ्र भर्ती निकली जाए. साथ ही #रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भी शीघ्र ही स्थाई नर्सिंग अधिकारियों के पदों की घोषणा की जाए. 1564 भर्ती से संबंधित बचे हुए 44 एवं 103 रिक्त पदों पर भी शीघ्र ही वेटिंग लिस्ट निकल जाए. इन सभी विषयों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए धन सिंह रावत ने सदस्यों को पूर्ण आश्वासन दिया. आपको बता दें, धामी सरकार से पहले नर्सिंग अधिकारियों की बहुत कम भर्तिया निकली. 2020 में जो भर्तियाँ निकली उसी के क्रम में अब तक पूरी भर्ती नहीं हो पायी है. ऐसे में बहुत सारे अभ्यर्थी ऐसे भी भी हैं जिनकी उम्र निकल (ओवर एज) गयी है. ऐसे में उनका कोई दोष नहीं है. सरकार को उनको सन 2020 भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर नौकरी देनी चाहिए. इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका भी डाली हुई है. जो विचाराधीन है कोर्ट में. धामी सरकार आने के बाद नौकरियों के लिए वैकंसी निकली है. इसमें भी बाहरी अभ्यर्थी नकली प्रमाण पत्र लगाकर एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में इस राज्य का युवा ठगा महसूस कर रहा है. वह रोजगार के लिए भटक रहा है. यह कहना है नवल पुंडीर का. इस अवसर पर नवनीत सैनी,नीतू शर्मा, बसंती देवी, मानसी शर्मा ,सुचिता शर्मा विकास शर्मा अंजुम ,कलीशा आदि उपस्थित रहे.