देहरादून : युवा नेता प्रतीक बहुगुणा को मिली बड़ी जिम्मेदारी यूपीपी ने जिला अध्यक्ष बनाया
देहरादून : उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (यूपीपी) की एक बैठक पार्टी कार्यालय रिस्पना आइएसबीटी-हरिद्वार बाई पास रोड पर हुई. जिसमें केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर देहरादून जिले के लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रतीक बहुगुणा को तथा जिला महासचिव के पद के लिए सीपी शर्मा को मनोनित किया गया है.
साथ ही पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है की पार्टी का जिलास्तरीय सम्मेलन भी शीघ्र किया जायेगा. जिसमे विधिवत रूप से जिलास्तरीय कार्यकारिणी का विधिवत विस्तार किया जायेगा. पार्टी द्वारा एक युवा चेहरे को जिलाध्यक्ष मनोनित करने के साथ साथ यह निर्णय लिया गया है. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी एक नई विचारधारा के साथ प्रदेश की विभिन्न जन समस्याओं को शासन और प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा. पार्टी को जिलास्तर पर और मजबूत करने के लिए जनसंपर्क और सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा.
बैठक में पार्टी के राजनीतिक समिति के सदस्य कुलदीप मधवाल, ज्ञानवीर त्यागी, सी पी शर्मा, राजकुमार त्यागी, सत्य प्रकाश कंडवाल, सतबीर सिंह, नीरज रावत, प्रतीक बहुगुणा अमन नौटियाल, पंकज कथैत,यश बर्थवाल हनुराज, अंकुर सिंह शामिल रहे.