देहरादून : अब महिला मुसाफिरों को मंजिल तक पहुंचाएंगी महिला सारथी, CM धामी ने की पायलेट प्रोजेक्ट की लांचिंग


देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री महिला सारथी योजना के पायलेट प्रोजेक्ट की लांचिंग की।इस मौके पर मैंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत एक बालिका के जन्म के समय से ही की जानी चाहिए।महिला सारथी योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। परिवहन क्षेत्र में महिलाएं पीछे थी लेकिन अब इस क्षेत्र में भी महिलाएं अपना परचम लहराएंगी।इस अवसर पर विधायक खजान दास बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना, सचिव चंद्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्य व संस्था के निदेशक सौरभ मित्रा आदि मौजूद रहे।

=
