देहरादून : उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर आज मतदान, अब तक 43 हजार कर चुके मतदान, ये प्रमुख चेहरे हैं चुनाव में

राज्य में कुल 70 सीटों में 632 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होना है

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: आज मतदान है. लोकतंत्र में मतदाता के लिए बड़ा दिन. नेताओं के भाग्य के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण दिन होता है. उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सोमवार यानी आज मतदान होने जा रहा है। रविवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगा। पिछली बार प्रदेश में कुल 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती होगी।राज्य में कुल 70 सीटों में 632 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होना है. 

देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य के सभी 11697 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मतदान के साजो सामान के साथ पहुंच चुकी हैं। कुल 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार आयोग ने मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया है। इस कारण शाम छह बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। साल 2012 और 2017 में क्रमश 67.22 और 65.56 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था, इस बार आयोग मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता रहा है।

उत्तराखंड में 43,048 मतदाता पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इसमें सर्विस वोटर, निर्वाचन कर्मी और घर से मतदान करने वाले मतदाता शामिल है। निर्वाचन आयोग ने इस श्रेणी में कुल 1,57,216 मतपत्र जारी किए थे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए थे यदि उन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं किया है तो अब वो बूथ पर वोट नहीं दे पाएंगे।

ALSO READ:  उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वॉलंटियर

भाजपा (BJP) के ये बड़े चेहरे मैदान में-
इस बार भाजपा ने खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उनके सभी कैबिनेट मंत्रियों को टिकट दे दिया है. इनमें श्रीनगर से धनसिंह रावत, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, मसूरी से गणेश जोशी, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, कालाढूंगी से बंसीधर भगत, गदरपुर से अरविंद पांडे, सोमेश्वर से रेखा आर्य, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज के नाम प्रमुख हैं. साथ ही भाजपा ने हरिद्वार से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, ऋषिकेश से स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और रायपुर सीट से चर्चित विधायक उमेश काउ को मैदान में उतारा है. यही नहीं, टिहरी सीट पर भाजजा ने कांग्रेस से बागी होकर आने वाले किशोर उपाध्याय को टिकट दिया है, तो नैनीताल सीट पर भी कांग्रेस से आईं सरिता आर्य पार्टी की उम्मीदवार हैं. वहीं, डोईवाला सीट पर बृज भूषण गैरोला, हरक सिंह रावत की सीट रही कोटद्वार से ऋतु खंडूरी और डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल भाजपा के बड़े नाम हैं.

कांग्रेस (Congress) के मैदान में हैं ये प्रमुख नाम-
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार रामगनर की जगह लालकुआं से मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर से, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चकराता से, हरीश रावत की बेटी और महिला कांग्रेस की महासचिव अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव मैदान में हैं. यही नहीं, भाजपा से कुछ ही समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए कुछ चेहरों को भी कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिए हैं. इनमें टिहरी सीट पर सिटिंग विधायक धनसिंह नेगी, लैंसडौन सीट पर भाजपा सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बाजपुर सीट पर यशपाल आर्य, ऋषिकेश से जयेन्द्र चंद रमोला, नैनीताल सीट पर उनके बेटे संजीव आर्य, हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित, किच्छा से तिलकराज बेहड़, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल और सल्ट से रणजीत रावत जैसे कुछ और दिग्गजों पर भी नजर रहेगी.

ALSO READ:  ऋषिकेश : भूतनाथ मंदिर के पास खारी में गिरी कार, दिल्ली निवासी दो घायल

ये हैं आम आदमी पार्टी (AAP) के खास चेहरे-
वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, यमुनोत्री से मनोज शाह, कालाढूंगी से मंजू तिवारी, रुद्रपुर से नंदलाल, जागेश्वर से तारादत्त पांडे, भीमताल से सागर पांडे, नैनीताल से भुवन आर्य, ऋषिकेश से डॉक्टर राजे सिंह नेगी,गदरपुर से जरनैल सिंह काली और किच्छा से कुलवंत सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

एक नजर मतदाताओं के बारे में –

  • कुल मतदाता – 82,66,644
  • पुरुष – 42,38,890
  • महिला – 39,32,995
  • अन्य – 288
  • सर्विस वोटर – 94,471
  • कुल बूथ – 11,697
  • माइग्रेट बूथ – 24
  • शतायु वोटर – 1,556
  • बर्फबारी प्रभावित – 766
  • हेल्पलाइन नंबर 1905

Related Articles

हिन्दी English