देहरादून : उत्तराखंड का युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल का सड़क दुर्घटना में निधन, सीएम धामी ने निधन पर दुःख व्यक्त किया है
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल के सड़क हादसे में निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
प्रदेश के युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल जी के सड़क हादसे में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन उत्तराखण्ड संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे। pic.twitter.com/WJoRriyzQf— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 18, 2022
आपको बता दें, गुंजन ने कई हिट गीतों पर संगीत दिया था. अपने संगीत से गढ़वाली-कुमाऊनी गीतों में जान फूकने वाले गुंजन डंगवाल की सड़क हादसे में मौत से संगीत से जुड़े लोग स्तब्ध हैं. गुंजन डंगवाल की मौत की खबर सुनते ही उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री समेत प्रशंसकों में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि गुंजन डंगवाल निजी काम से चंडीगढ़ गए थे, पंचकूला में एक भीषण हादसे में उनका निधन हो गया. वे युवा संगीतकार के तौर पर काफी प्रसिद्ध थे. गुंजन डंगवाल मूल रूप से टिहरी जनपद के घनसाली के रहने वाले थे. उनकी पढ़ाई लिखाई टिहरी में हुई थी. उनका परिवार देहरादून में रहता है.
गुंजन डंगवाल उत्तराखंड के संगीत जगत का एक जाना माना नाम था. उन्होंने कई हिट गानों में संगीत दिया था, साथ ही संगीत के साथ नये प्रयोग करने को लेकर भी गुंजन डंगवाल चर्चाओं में रहते थे.कुछ समय पहले उनके द्वारा बनाया गया एक गीत पहाड़ी अ-कपेला गढवाली संगीत जगत में एक अभिनव प्रयास था, जिसे लोगों ने खूब सराहा गया. इसका गुंजन ने पार्ट-2 भी निकाला था, जो युवाओं के बीच खूब पसंद किया गया. वहीं, अब गुंजन इसके तीसरे पार्ट पर काम कर रहे थे, जल्द ही वह इसे भी रिलीज करने वाले थे. वहीं, गुंजन ने बहुत ही कम समय में उत्तराखड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. उन्होंने चैता की चैत्वाली गाने का भी म्यूजिक डायरेक्ट किया था. कई बड़े गायकों के लिये उन्होंने धुन बनाई थीं.
गुंजन की आस्कमिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.