देहरादून : उत्तराखंड की बास्केटबॉल सबजूनियर (U14) टीम हुई रवाना पुड्डुचेरी के लिए, आरव खान का भी चयन हुआ नेशनल के लिए
देहरादून : (मनोज रौतेला) उत्तराखंड की बास्केटबॉल सब जूनियर केटेगरी की टीम नेशनल चैम्पियनशिप में शिरकत करने रविवार सुबह पुड्डुचेरी रवाना हो गयी है. अंडर 14 सब जूनियर बास्केट बॉल नेशनल चैम्पियनशिप 3 अगस्त से 7 अगस्त तक पुड्डुचेरी में होगी. खिलाड़ी 31 जुलाई से आने शुरू हो जायेंगे.
उत्तराखंड बास्केटबाल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ग्रेबान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, खास बात इसमें युवा टेलेंट आरव खान का भी चयन हुआ है. जिससे राज्य को काफी उम्मीदें हैं. आरव खान पुत्र इंस्पेक्टर नवर खान बास्केटबॉल का उभरता हुआ खिलाड़ी है. जो सेंट मेरी स्कूल हरिद्वार का छात्र है. अरब के पिता उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी हैं और खुद वे एक खिलाड़ी रह चुके हैं. टीम में. 12 लड़के और 12 लडकियां शिरकत कर रही हैं. इस सम्बन्ध में कैंप शनिवार को समाप्त हो गया था. देहरादून में. टीम के कोच प्रदीप सिंह और अंकित मलिक हैं.
लड़कों और लड़कियों के लिए 48वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 3 से 9 अगस्त 2023 तक पुडुचेरी में आयोजित की जाएगी।इससे पहले अपनी सभी संबद्ध इकाइयों को भेजे गए एक परिपत्र के अनुसार, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लड़कों और लड़कियों के लिए 48वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की तारीखों और स्थान की घोषणा की थी.
आपको बता दें, भारत की प्रमुख U14 (उर्फ ‘मिनी’) चैंपियनशिप 3 से 9 अगस्त 2023 के बीच पुडुचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।01-01-2010 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी भाग लेने के पात्र हैं।खिलाड़ियों को अपने जन्म के तीन साल के भीतर प्राप्त मूल जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाने के लिए कहा गया है।आयोजन में निविया साइज 6 गेंदों का उपयोग किया जाएगा।इसके अतिरिक्त, ‘ए’ पैनल में पदोन्नति और ‘बी’ पैनल में शामिल करने के लिए रेफरी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।टीम प्रविष्टियों और रेफरी उम्मीदवारों दोनों के लिए अंतिम तिथि 20 जुलाई थी.