उत्तराखण्ड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने केनझोर उड़ीसा में आयोजित कलिंगा ट्रॉफी 2023 जीती

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने केनझोर उड़ीसा में आयोजित कलिंगा ट्रॉफी 2023 जीत कर अपने नाम कर ली है. यह श्रृंखला 2/1/2023 से लेकर 4/1/2023 तक 4 राज्यों जिसमें उत्तराखंड,दिल्ली,केरला और उड़ीसा के बीच खेली गई थी. उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. जिसमें उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का मुकाबला दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट टीम से हुआ और उत्तराखंड टीम के कप्तान धन सिंह कोरंगा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. 20 ओवर में दिल्ली के 7 विकेट लेकर 149 रन पर उनको रोक दिया. उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का यह लक्ष्य मात्र 2 विकेट खोकर 14 ओवर हासिल कर लिया गया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनोज परमार रहे। उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के 15 सदस्यों में ऋषिकेश से इस टीम के वाइस कैप्टन धनवीर सिंह भंडारी और बाएं हाथ के बल्लेबाज मन्नू सिंह भी शामिल थे। उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने यह कलिंगा ट्रॉफी 2023 उत्तराखंड को समर्पित की है ।

Related Articles

हिन्दी English